ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

छात्रा कृति मिश्रा ने संभाला एक दिन के लिए बस्ती के जिलाधिकारी के रूप में उत्तरदायत्व।




थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट।




ATH NEWS 11 GROUP बस्ती - मिशन शक्ति फेज 5 के तहत हाई स्कूल परीक्षा 2025 की हाई स्कूल की जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली मां दुर्गा अभिलाश इंटर कॉलेज कप्तानगंज की छात्रा कृति मिश्रा को एक दिन के लिए बस्ती के जिलाधिकारी के रूप में उत्तरदायित्व संभाला।कार्यालय समयानुसार कृति ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान और सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती के साथ जनसुनवाई शुरू की। दौलत चक रुधौली निवासी रामचंद्र ने प्रार्थना पत्र देते हुए मांग की कि उनके घर में लड़की शादी होने के कारण उनके गन्ने का पैसा भुगतान करा दिया जाए। जिस पर उन्होंने डीसीओ को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। सिसवारी बदन सिंह बहादुरपुर की दीपा मौर्य ने रोजगार उपलब्ध कराने की गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने सेवायोजन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए लिखा। कप्तानगंज के मरवटीया तिवारी की उर्मिला देवी ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव के प्रधान अजय गुप्ता सहित कुछ अन्य लोग वर्षों से चल रहे उनके रास्ते पर अतिक्रमण कर लिए हैं, जिसे खाली कराया जाना आवश्यक है। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम हरैया को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

सदर ब्लॉक की दुलारी पत्नी छोटेलाल ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि वह अपने परिवार में अकेले बची हैं, इसलिए उनका राशन कार्ड अलग करके उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए, जिस पर कार्यवाही के लिए एसडीएम सदर को लिखा गया। कछिया गौर की सुनीता पत्नी धर्मेंद्र ने रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत की, जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए तहसीलदार हर्रैया को टेलीफोन करके अतिक्रमा हटवाने के लिए निर्देशित किया। गौसेसीवीपुर कुदरहा के लोगों ने बीएलओ द्वारा अवैध रूप से मतदाता सूची में लोगों का नाम विलोपित करने और जोड़ने का आरोप लगाया। जिस पर जिलाधिकारी ने एडीएम को आवश्यक कार्यवाही के लिए मार्क कर दिया।

दुबौलिया थाना क्षेत्र के नानकार निवासी मोहम्मद उमर ने जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर एसडीएम हर्रैया को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। बहादुरपुर के सिल्लो गांव निवासी सूर्य देव पांडे ने गांव में हो रहे गुणवत्ता पूर्ण ढंग से इंटरलॉकिंग कार्य में तेजी लाने का अनुरोध किया। जिसके लिए खंड विकास अधिकारी बहादुरपुर को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई के बाद कृति मिश्रा ने कोर्ट रूम में बैठकर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के साथ न्यायालयी कार्यवाही को भी संचालित किया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज कैली परिसर में चल रहे नए वार्डों के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए कैली परिसर पहुंची। जहां निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण करते हुए लग रहे टायल के ब्रांडिंग के मामले में जानकारी की। वाटर सप्लाई के लिए लगे नल में पानी न निकलने पर उसे तुरंत बदलने का निर्देश मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य को दिया।

पढ़ाई करके डॉक्टर बनने का सपना रखने वाली कृति मिश्रा एक दिन का डीएम बनकर काफी खुश दिखाई पड़ी। बोली कि अभी तो फिलहाल मैं डॉक्टर बनकर जन सेवा करना चाहती हूं लेकिन मेडिकल के सिलेक्शन के बाद सिविल सर्विसेज में भी भाग्य जरूर आजमाऊंगी। उन्होंने बेहतर पढ़ाई की सुविधा प्रदान करने के लिए अपने बाबा अशोक मिश्र, पिता संजय मिश्र, विद्यालय के संरक्षक हरिशंकर पांडेय, प्रधानाचार्य कुंदन मणि त्रिपाठी, अध्यापक देवा यादव, आनंद द्विवेदी, हरिश्चंद्र त्रिपाठी, अशोक चौधरी, पूनम यादव के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार उन्हें व विद्यालय के अन्य बच्चों को हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहता है। कृति ने एक दिन का जिलाधिकारी बनने के लिए शासन व जिलाधिकारी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post