गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतरिया पंचायत के सड़की गांव में बुधवार को लक्ष्मी पूजा के उपलक्ष्य में भक्ति जागरण सह रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मनोज राम, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य प्रिंस कुमार ठाकुर व युवा समाजसेवी बाबू खान ने संयुक्त रूप से फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान पूजा समिति अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार राम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पंचायत के युवा भक्ति जागरण व पूजा-पाठ के प्रति काफी जागरूक हैं। सभी ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि मां लक्ष्मी पंचायत की जनता पर अपना आशीर्वाद बरसाते रहें, यही कामना करता हूँ। साथ ही यहां के लोग प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार धार्मिक व सामाजिक कार्य करते रहें, हर सम्भव मदद करने के लिए तैयार हूँ। जबकि पंचायत समिति सदस्य प्रिंस ठाकुर ने कहा कि पंचायत के सड़की गांव के लोगों में एक जुटता देखने को मिला, जो सबसे खास व प्रशंसनीय है। उन्होंने लोगों को धन्यवाद दिया। बता दें कि भक्ति जागरण सह रंगारंग कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गीत व गाने प्रस्तुत किए गए। जहां उपस्थित सभी दर्शकों ने शान्ति का परिचय देते हुए लुफ्त उठाया। वहीं कार्यक्रम का संचालक शुशील कुमार ने किया। मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार,राहुल पटवा, पुनीत कुमार, राजू गुप्ता, अनूज पासवान, मुन्ना कुमार, संतोष प्रसाद गुप्ता, पप्पू कुमार सहित कई गणमान्य व काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
