रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।
डुमरांव/बक्सर:- विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला सामने आया है। शुक्रवार को विष्णुपद मंदिर के पास वाहन जांच अभियान के दौरान उडनदस्ता टीम ने एक संदिग्ध वाहन को पकडा।
यह गाड़ी बिना अनुमति के एक राजनीतिक प्रत्याशी का स्टीकर लगाकर घूम रही थी। पकड़ी गई गाड़ी पर जदयू प्रत्याशी राहुल सिह का स्टीकर लगा हआ था। उडनदस्ता टीम वाहन संख्या BR-44P-7438 की जांच कर रही थी। तभी यह उल्लंघन सामने आया। पूछताछ के दौरान चालक कोई वैध दस्तावेज या अनुमति पत्र उपलब्ध नही कर सका।
गाडी मालिक और डाइवर पर FIR इसके बाद टीम ने मौके पर ही वाहन को विधिवत रूप से जब्त कर लिया। इस कार्रवाई में ड्मरांव के उड़नदस्ता प्रभारी, स्थानीय पुलिस बल और अन्य पदाधिकारी शामिल थे। टीम के सदस्यों ने बताया कि यह कार्रवाई चूनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत आदशे आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए की गई है।
अंचलाधिकारी सह इमरांव के प्रभारी मजिस्ट्रेट कुमार दिनेश के आदेश पर संबंधित वाहन मालिक व चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चूनाव के दौरान बिना अनुमति किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी
का प्रचार सामग्री लगाना आचार संहेता का स्पष्ट उल्लंघन है।
