ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

नौ दिनों से चल रहे शारदीय नवरात्रि शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ संपन्न।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।





एटीएच न्यूज़ 11:-  गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ हीं पिछले नौ दिनों से चल रही शारदीय नवरात्रि शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया। प्रखण्ड के कई स्थलों पर माँ जगदम्बे की प्रतिमा को लोगों ने नम आँखों के साथ अंतिम विदाई दिए।सतबहिनी झरना तीर्थ,सोन व कोयल नदी,चटनियां डैम सहित स्थानीय जलाशयों में शुक्रवार को देर रात तक प्रतिमा विसर्जन किया गया। श्रद्धालु भक्तों ने डीजे के धुन पर नाचते गाते देर रात तक प्रतिमा विसर्जन किये। छिट फुट रूप से  दशहरा के दिन गुरुवार को भी प्रतिमा विसर्जन किया गया।


इससे पूर्व नवमी तिथि बुधवार को प्रखण्ड के अधिकांश पूजा पांडालों में हवन यज्ञ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कांडी मुख्य बाजार में अशोक प्रसाद व राजेश प्रसाद गुप्ता व मधेशिया परिवार की ओर महाभण्डारे का भी आयोजन किया गया।दुर्गापूजा समिति अधौरा के पूजा पंडाल में भी नवमी व दसमी तिथि को  महाभण्डारे का आयोजन किया गया था। नवमी को सत्यनारायण प्रसाद व दसमी तिथि को प्रिय कुमार गुप्ता के सौजन्य से महाभण्डारे का आयोजन किया गया था जहाँ पर सैकड़ो लोगों ने महाप्रसाद प्राप्त किया। इस दौरान पूरे पूजा के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस मुस्तैद रही।पुलिस की गस्ती दल थाना क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों की गस्ती करती रही। प्रतिमा विसर्जन के दिन सभी विषर्जन स्थल पर पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ तैनात दिखे।

Post a Comment

Previous Post Next Post