संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATH NEWS 11 GROUP:-पटना दिनांक 02/10/2025 को समय लगभग 23:30 बजे बढ़नीचक से रेलवे लाईन क्रॉस कर रेलवे स्टेशन बाढ़ के प्लेटफॉर्म सं0-01 के पूर्वी छोर तरफ आ रहे थे उसी समय उनका चचेरा भाई भोनू कुमार उम्र करीब 25 वर्ष पि० चनेश्वर पाल सा० दयाचक वार्ड नं0-27 थाना-बाढ़, जिला-पटना आया और बोला कि राजु कुमार उर्फ लंगड़ा, उम्र करीब 35 वर्ष पि० अशोक राम ग्राम-बुढ़नीचक वार्ड नं0-03, थाना-बाढ़, जिला-पटना ने मुझे चाकु मार दिया। इस पर मैं राजु कुमार उर्फ लंगड़ा से उलझ गया तो मुझे भी 3-4 जगह चाकू मार दिया। उक्त घटना की सूचना मिलते ही राजकीय रेल पुलिस बाढ़ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ईलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ लाया गया।
अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ के चिकित्सक द्वारा नोनू कुमार को मृत घोषित किया गया तथा वादी गणेश पाल उम्र करीब 40 वर्ष पि० स्व० सकलदेव पाल ग्राम-दयाचक वार्ड नं0-27, थाना-बाढ़, जिला-वादी गणेश पाल का ईलाज किया गया। इस संदर्भ में रेल थाना बाढ़ कांड संख्या-60/25 दिनांक-03/10/2025 धारा 103 (01)/ 109/118(2) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रलर कार्रवाई की गई। कांड के गंभीरता को देखते हुए वरीय रेल पुलिस उपाधीक्षक, पूर्वी, पटना के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया। गठित टीम एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा कांड का वैज्ञानिक अनुसंधान, आसूचना संकलन, लगातार छापामारी करते हुए महज कुछ ही घंटों में दिनांक-03/10/2025 को नामजद अभियुक्त राजु कुमार उर्फ लंगड़ा, उम्र करीब 35 वर्ष ग्राम-बुढ़नीचक वार्ड नं0-03, थाना-बाढ़, जिला-पढ़ना को रेलवे स्टेशन बाढ़ के प्लेटफॉर्म संख्या-02 के पश्चिमी यात्री शेड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त का नामः-
01. राजु कुमार उर्फ लंगडा, उम्र करीब 35 वर्ष पिता अशोक राम ग्राम बुढ़नीचक यार्ड नं0-03, थाना-बाढ़, जिला-पटना।
बरामद सामानः खून लगा हुआ टी-शर्ट एवं सैंडो गंजी
घटना में प्रयोग किया गया चाकु बुढ़नीचक नयाटोला चाहरदिवारी के पास।
