ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

दीपावली पर्व शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ संपन्न।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।




 एटीएच न्यूज़ 11:-  गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र में प्रकाश का पर्व दीपावली शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया। साथ हीं धन की देवी माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना भी बड़े धूमधाम से किया गया।मंगलवार को हवन यज्ञ सम्पन्न हुआ। दीपावली के अवसर पर लोगों ने अपने घरों को लाईट व दियों से आकर्षक ढंग से सजाए थे। दीपावली के अवसर पर स्कूलों को भी सजाया गया था।माध्यमिक विद्यालय वुनियादी सेमौरा में  बड़े हीं लाईट व झालरों तथा दीपों से बड़े हीं आकर्षक ढंग से सजाया गया था। बच्चों ने विद्यालय प्रांगण में आकर्षक रंगोली भी बनाए थे।इस अवसर पर बच्चों ने जमकर आतिशबाजी किया और दीप भी जलाए।विद्यालय के शिक्षक अवध बिहारी यादव ने बच्चों के सहयोग से विद्यालय को आकर्षक रूप देने में सफल रहे।उधर प्रखण्ड के सभी गांवों में धन की देवी माँ लक्ष्मी की प्रतिमा पूजा पंडालों में स्थापित कर बड़ी भव्यता के साथ पूजा अर्चना सम्पन्न किया गया।जमुआं


जतरो,पतरिया,सेमौरा,पतीला,खरौंधा,कांडी, अधौरा, घटहुआँ, लमारी ,देवडीह सहित अन्य कई   गांवों में लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया गया।मंगलवार को हवन यज्ञ सम्पन्न हुआ।मान्यता के अनुसार मंगलवार होने के कारण प्रतिमा का विसर्जन नही किया गया है बुधवार को विसर्जन सम्पन्न होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post