ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

एक ऐसा छठ घाट है जो लोगों को आने के लिए करता है प्रेरित आखिर कहां है तो आइए हम आपको बताते है खबर के माध्यम से।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।





एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय जहां एक ऐसा छठ घाट है जो लोगों को आने के लिए करता है प्रेरित आखिर कहां तो आइए हम आपको बताते है। व्रती छठ महापर्व को लेकर ऐसी जगह का चुनाव करते हैं, जहां सुकून मिले और जल-स्रोत भी हो। चुकी यह पर्व जल-स्रोत के समीप स्वच्छ वातावरण में ही किया जाता है। यदि आप भी छठ घाट की तलाश में हैं, जहां सुकून मिले तो यह खबर आपके लिए ही है। जी हां, एक ऐसी छठ घाट, जहां सुकून ही नहीं, बल्कि सौंदर्य, सजावट, जल-स्रोत, स्वच्छ वातावरण सब एक साथ उपलब्ध है। मैं बात कर रहा हूँ, गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित पोखरा छठ घाट की। सबसे पहले तो आपको घाट के बारे में बताता हूँ की यह स्थल केवल पोखरा कहने को ही नहीं है, बल्कि छठ महापर्व के अवसर पर यहां की सुंदरता और भी निखर जाती है। ऐसा प्रतीत होता है कि आकाश से सचमुच तारे टूट कर यहां की छठ घाट पर बिखर गए हैं और अपना जलवा बिखेर रहे हैं। पोखरा के चारों ओर विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे लाइटिंग की व्यवस्था की जाती है, जिससे उसकी रौशनी पोखरा के पानी पर आकर अपना प्रतिबिम्ब बनाते हैं, वह देखते ही बनता है, जहां एक नई ऊर्जा का संचार होता है। ऐसा प्रतीत होता है मानो तारे टिमटिमा कर आपका भव्य स्वागत कर रहे हों। साथ ही यह भी बता दूं कि पोखरा के बीचों-बीच भगवान भास्कर का एक विशाल मंदिर है। छठ महापर्व पर सूर्य मंदिर का होना आवश्यक भी होता है। चुकी व्रती सूर्य की ही उपासना किया करते हैं। कुल मिलाकर आपके लिए यहां सभी व्यवस्थाएं एक साथ उपलब्ध है। छठ पूजा समिति के द्वारा पोखरा के चारों ओर टेंट, साउंड आदि की व्यवस्था कराई जाती है। साथ ही समिति द्वारा व्रतियों के लिए विशेष रूप से ध्यान भी रखा जाता है। समिति के सदस्य लगातार रात भर मसक्कत करते फिरते हैं, जिससे किसी भी श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो। उम्मीद है कि यदि आप एक बार यहां पहुंचेंगे तो प्रत्येक छठ महापर्व के अवसर पर यहां की धरती आपको अवश्य ही खींच लाएगी। यह सर्वोत्तम आकर्षक छठ घाट है, इसलिए छठ महापर्व के लिए यह काफी उपयुक्त स्थल है। यहां गढ़वा, पलामू के अलावे झारखंड के विभिन्न जिलों से भी छठ व्रती काफी संख्या में पहुंचते हैं। 


छठ पूजा समिति अध्यक्ष कृष्णा बारी ने बताया कि इस वर्ष पोखरा स्थित छठ घाट पर और भी अच्छी व्यवस्था की गई है। यहां 15 दिनों से समिति द्वारा लगातार स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई कराई जा रही है। सारी तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। उन्होंने छठ व्रतियों से मीडिया के माध्यम से आग्रह करते हुए कहा है कि यहां की पवित्र धरती पर स्वच्छ वातावरण में छठी मइया की उपासना हेतु अवश्य पधारें, समिति के सभी पदाधिकारी आपकी सेवा में ततपरता के साथ खड़े हैं, आपके आगमन पर समिति आपका स्वागत करेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि छठ महापर्व को लेकर सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित कुंज बिहारी शुक्ल भी पधारेंगे, जिनके द्वारा श्रद्धालुओं को प्रवचन श्रवण करने का भी अवसर प्राप्त होगा। प्रवचन कार्यक्रम 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चलेगा। यह कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 04 बजे तक चलेगा। मौके पर छठ पूजा समिति रविरंजन कुमार उर्फ टिंकू, सचिव पंकज कुमार, उपसचिव अनूप राम, कोषाध्यक्ष गोरख, उपकोषाध्यक्ष जयप्रकाश सोनी व बाबूलाल प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, उदय राम, विजय राम, छोटू कुमार, गोल्डेन कुमार, ओमप्रकाश, शशि कुमार, सत्येंद्र सोनी, सुनील प्रसाद, साकेत सोनी सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post