ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सशस्त्र सीमा बल गयाजी एवं औरंगाबाद पुलिस के संयुक्त छापेमारी में एक व्यक्ति को भारी मात्रा में शराब के साथ किया गया गिरफ्तार।





संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATH NEWS 11 GROUP:-विश्वनीय सूत्रों की आसूचना के आधार पर मधुकर अमिताभ, कमांडेंट, 29 वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, गयाजी (बिहार) के दिशा निर्देश पर वाहिनी के ‘ए’ समवाय भलुआही (औरंगाबाद) के निरीक्षक(समान्य) अंबुज कुमार  के नेतृत्व में SSB एवं  जिला पुलिस- औरंगाबाद, थाना- ढिबरा के साथ संयुक्त तलाशी अभियान  के दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम दीपू कुमार (उम्र-22 वर्ष), पुत्र सुवा सिंह, ग्राम-लसारा, डाकघर-सनपुरा, जिला-औरंगाबाद को ‘वी’ मोड़  तेंदुई रोड (ईसाखर के पास) से  वाहन हुंडई ‘i10’ के साथ गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार व्यक्ति के पास से बरामद।

   01. शराब 10 कार्टून x 25 बोतल = 250 बोतल (प्रत्येक 300 मिली) कुल -75 लीटर

02. बीयर - 09 कार्टून x 24 = 216 बोतल (500 मिली) कुल -108 लीटर

03. वाहन --हुंडई मॉडल-i10, वाहन संख्या BR06W 6712

गिरफ्तार किये गए व्यक्ति एवं ज़ब्त की गई वस्तुएँ को थाना- ढिबरा, जिला-औरंगाबाद (बिहार) को विधिक कारवाई हेतु सौंप दिया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post