ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कांडी बाजार मच गई अफरातफरी, आखिर क्यों? आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।

गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।





 एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क स्थित कांडी बाजार में मंगलवार की देर शाम एक अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आने  से सड़क किनारे खड़ी पैशन प्रो  मोटरसाइकिल  जिसका नंबरJH03N.8586 को पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया हाईवे की चपेट में आकर मोटरसाइकिल कुछ दूर तक सड़क पर घसीटता चला गया । मझिआंव की ओर से आरही हाईवा जिसका नंबर  JH03AP6977  है तेज रफ्तार से आ रही थी,कांडी बाजार के लोग मोटरसाइकिल  रौंदते हुए देख बाजार में अफरातफरी  मच गई। सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी एवं ठेला , गुमटी वाले अपना अपना दुकान छोड़कर भागने लगे थे  बाइक पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है इस संबंध में कांडी थाना प्रभारी  अशफाक आलम ने बताया कांडी थाना को  किसी ने सूचना दी कि पलामू उंटारी रोड में किसी फोर व्हीलर को धक्का मार कर मँझिआंव कांडी की ओर जा रही है


  सूचना पाकर कांडी थाना प्रभारी पेट्रोलिंग के लिए निकली पुलिस को सूचित कर कांडी पेट्रोल पम्प पर तैनात कर दी तब तक चालक तेज रफ्तार में हाईवे लेकर पेट्रोल पंप से आगे बढ़ने लगा जिसको देखते हुए पुलिस द्वारा कांडी थाना  गेट के पास मुख्य सड़क पर ब्रैकेटिंग लगा दिया गया ब्रैकेटिंग को देखते हुए चालक ने सड़क किनारे अपना हाईवा को खड़ा कर चालक आशिफ रजा ने हाइवा से नीचे उतरा उसी वक्त   लगभग 50 की संख्या बाइक  सवार लोग चालक पर जानलेवा हमला बोल दिया मौके पर मौजूद थाना प्रभारी  अशफाक आलम एवं दो चार कि  संख्या मौजूद सिपाहियों ने भारी मस्कत से अपना बहादुरी दिखाते हुए उग्र भीड़ से चालक का जान बचाया उसी दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस के साथ भी मारपीट एवं धक्का मुक्की करने लगा उसके पश्चात् पुलिस अपने बल का प्रयोग किया तब जाकर  उपद्रवियों ने कुछ बाइक छोड़कर थाना गेट से फरार हो गए लगभग 10 की संख्या में मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है थाना प्रभारी के अनुसार 10 बाइक ऑनर तथा 100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है  जिसका थाना कांड संख्या 109/25 के तहत मामला दर्ज किया गया। हालांकि क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल किस व्यक्ति का है पहचान नहीं हो पाया है घटना की सूचना मिलते ही मांझीआंव पुलिस अवर निरीक्षक  ब्रिज कुमार दलबल के साथ पहुंचकर मामला को संज्ञान में लेते हुए गाड़ी को जब्त कर आगे की प्रक्रिया की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post