संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATH NEWS 11 GROUP गयाजी हरिदास सेमिनरी स्थित प्रेक्षा गृह सह आर्ट गैलरी में सेक्टर पदाधिकारियों एवं संबद्ध सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, गया आनंद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित महत्पूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में निर्वाचन के दौरान उपयोग में आने वाले प्रपत्रों के बारे में जानकारी दिया गया। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ECINET मोबाइल एप्लीकेशन के इस्तेमाल के बारे में विस्तार से बताया गया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, गया द्वारा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस मजिस्ट्रेट को बताया कि मतदान के एक दिन पूर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने बूथ पर पहुंच कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा ले लेंगे। मतदान के दिन निर्धारित समय पर मॉक पोल कराना, मतदान की प्रक्रिया को आरंभ करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि बूथ के बाहर ज्यादा भीड़ भाड़ न हो, इसे सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ECINET मोबाइल एप्लीकेशन की जानकारी को अच्छे से समझ लें। अब इस एप्लीकेशन के माध्यम से ही मतदान के दिन विभिन्न प्रकार के डाटा अपलोड करना है।
इस बार आयोग द्वारा प्रत्येक बूथ पर 2 कैमरा का अधिष्ठान किया जा रहा है, एक जो कतार में खड़े मतदाताओं को दिखाएगा और दूसरा कैमरा ईवीएम मशीन की तरफ होगा, जो मतदाताओं को मतदान करने आते और जाते को दिखाएगा।
उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा उपलब्ध कराया गया फार्म 17C को अच्छे तरीके से समझ लेंगे तथा ध्यानपूर्वक भरेंगे।
बैठक में एडीएम विधि व्यवस्था, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
