ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

छठ महापर्व की शुरुआत: कद्दू-भात से आरंभ हुआ सूर्य उपासना का पावन व्रत।



सासाराम/रोहतास:-लोक आस्था और श्रद्धा के महापर्व छठ पूजा की धूम पूरे क्षेत्र में देखी जा रही है। चार दिवसीय इस पावन पर्व की शुरुआत नहाय-खाय के साथ हो चुकी है। श्रद्धालुओं ने परंपरा का पालन करते हुए शुद्धता और पवित्रता के साथ कद्दू-भात का प्रसाद ग्रहण कर भगवान सूर्य की आराधना का संकल्प लिया।


शहर और ग्रामीण इलाकों में नदियों, नहरों और तालाबों के घाटों की सफाई और सजावट का कार्य जोरों पर है। प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। घाटों पर रोशनी की विशेष व्यवस्था की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।



दूसरी ओर, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ छठ पूजा मनाने के लिए अपने घर लौट रहे हैं। ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ के कारण कई यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करनी पड़ रही है।



*पर्व के आगामी अनुष्ठान:*

छठ महापर्व के अगले तीन दिनों में खरना, संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य जैसे प्रमुख अनुष्ठान संपन्न होंगे। महिलाएं निर्जला उपवास रखकर भगवान भास्कर और छठी मैया की आराधना करेंगी।


*क्लोजिंग:*

श्रद्धा, सामूहिकता और शुद्धता के इस महापर्व से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा है। छठ पूजा की आस्था और उल्लास ने हर दिल को गहराई से छू लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post