ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

छठ पूजा की तैयारी को लेकर कांडी बीडीओ एवं थाना प्रभारी ने लिया घाटों का जायजा और क्या कुछ कहा आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।

 


गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।




एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत मां सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल में लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर शनिवार को कांडी बीडीओ राकेश सहाय एवं थाना प्रभारी अशफाक आलम ने मां सतबहिनी स्थल और कांडी तालाब स्थित छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूजा समिति द्वारा किए जा रहे पंडाल निर्माण और अन्य तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए।


बीडीओ ने घाटों पर सुरक्षा,और पार्किंग व्यवस्था को लेकर समिति सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि छठ घाट के आसपास जलजमाव में घेराबंदी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, इस दौरान बीडीओ ने कहा कि पुलिस प्रशासन छठ व्रतियों की सुविधा के लिए पूरी तरह तैयार है। घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रशिक्षित तैराकों की भी तैनाती की जाएगी।थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान दोनों छठ घाट समितियों के सदस्य भी उपस्थित रहे और प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post