गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राणाडीह के कुरकुटा गांव के 30 राशन कार्ड धारी को राशन नहीं मिलने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश सहाय ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्रांक 83 के अंतर्गत एक पत्र लिखा है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि प्रखंड स्तरीय आयोजित जनता दरबार में पंचायत राणाडीह ग्राम कुरकुटा के लगभग 30 राशन कार्ड धारी के द्वारा आवेदन दिया गया है कि उन्हें जन वितरण प्रणाली विक्रेता दुकानदार प्रवेश राम 23/93 के द्वारा भी गेट 3 माह क्रमश: जुलाई, अगस्त एवं सितंबर एन एफ एस ए का राशन नहीं दिया गया है। डीलर द्वारा प्राप्त स्पष्टीकरण एवं प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में उपलब्ध संचिका देखने पर ज्ञात हुआ कि डीलर उदय कुमार चौबे अनुज्ञप्ति संख्या 33/93 ग्राम राणाडीह का दुकान भवदीय का ज्ञापन 570/आ० दिनांक 21 अप्रैल को जन वितरण प्रणाली विक्रेता प्रवेश राम के साथ ऑफलाइन में टैग हुआ था। ऑफलाइन में टैग होने के कारण डीलर श्री प्रवेश राम के द्वारा अपने ई-पौमशीन से डीलर श्री उदय कुमार चौबे के कार्ड धारी को वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत माह जून 2025 तक वितरण किया गया।
विभाग द्वारा 100% से अधिक वितरण पर रोक लगा दिए जाने के कारण डीलर राम प्रवेश राम के द्वारा 100% से अधिक वितरण नहीं किया जा सका। जिसके कारण टैग हुए कार्ड धारियों का एस आई ओ नहीं लग पाया। इस संबंध में डीलर द्वारा जानकारी दिए जाने के उपरांत इस कार्यालय के पत्रांक 55/17 जून 2025 से जिला को ऑनलाइन मोड में टैग करने तथा राशन का आवंटन बढ़ाने संबंधी पत्राचार किया गया था। पुणे इस कार्यालय के पत्रांक 73/1 अगस्त 2025 से आवंटन सुधार हेतु जिला आपूर्ति कार्यालय गढ़वा को पत्र प्रेषित किया गया था। इसके बावजूद भी जिला कार्यालय द्वारा आवंटन सुधार में कोई रुचि नहीं ली गई। परिणाम स्वरुप डीलर प्रवेश राम को टैग हुए डॉलर का विगत तीन माह जुलाई, अगस्त एवं सितंबर 2025 का राशन आवंटन नहीं मिल पाया जिसके कारण ग्राम कुरकुटा के लगभग 70 कार्ड धारी तीन माह का राशन लेने से वंचित रह गए। वर्तमान में आहार पोर्टल देखने पर इनका अक्टूबर 2025 से आवंटन सुधार कर दिया गया है। दिनांक 9 सितंबर 25 को आयोजित जनता दरबार में राशन से वंचित लगभग 30 कार्ड धारी द्वारा प्रखंड कार्यालय में रोश पूर्ण प्रदर्शन एवं हंगामा किया गया, और अधोहस्ताक्षरी को काफी आक्रोश झेलना पड़ा।
वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश सहाय ने अनुरोध करते हुए कहा कि उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉलर रामप्रवेश राम अनुज्ञप्ति संख्या 23/93 काव्यगत 3 माह जुलाई अगस्त एवं सितंबर एन एफ एस ए का बकाया राशन उपलब्ध कराने की कृपा की जाए ताकि वंचित लाभुकों को राशन वितरण कराया जा सके। साथ ही तीन माह का राशन आपूर्ति विभाग से किन कर्मियों की लापरवाही से संबंधित डीलर को राशन नहीं मिल पाया इसकी भी कड़ी जांच कर संबंधित को दंडित करने की कृपा की जाए।

