ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कलवारी थाने पर महिला शक्ति केंद्र, भोजनालय और मीटिंग हाल का पुलिस अधीक्षक ने किया लोकार्पण.




संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती .


कलवारी। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मंगलवार को थाना कलवारी परिसर में महिला शक्ति केंद्र, भोजनालय एवं मीटिंग हाल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उनके साथ क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी भी मौजूद रहे।


कार्यक्रम के दौरान एसपी अभिनंदन ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन-अर्चन एवं हवन किया, जिसके पश्चात उन्होंने सिलापट्ट से पर्दा हटाकर एवं फीता काटकर नव निर्मित भवनों का उद्घाटन किया।


इस मौके पर थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली दिनेश चंद्र चौधरी, थानाध्यक्ष कप्तानगंज आलोक श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष नगर, थानाध्यक्ष दुबौलिया विश्व मोहन राय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेन्द्र मिश्र, नगर पंचायत गायघाट के अध्यक्ष प्रतिनिधि बालकृष्ण त्रिपाठी, विश्व हिंदू महासंघ के नेता रूपनारायण गौड, प्रधान विजय यादव, अजय चौधरी, संजय चौधरी, प्रधान संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, अंबिका यादव, अफ्फान अहमद, प्रधान प्रतिनिधि कलवारी बबलू पाण्डेय,सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह ने थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे पुलिस कर्मियों एवं आम नागरिकों दोनों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post