ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव बौरीडांड पंचायत में पोषण माह कार्यक्रम का हुआ आयोजन-----



मनेंद्रगढ़/एम सी बी/छत्तीसगढ़ - खबरें विस्तार से आपको बताते चलें कि पोषण में अंतर्गत महिला बाल विकास द्वारा बौरीडांड पंचायत में पोषण व स्वच्छता पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती निशीद लकड़ा रही इसके अतिरिक्त उप सरपंच शिव कुमारी पंच गीता सिंह, जयपाल ,आसना, सभी सम्मिलित हुए इसके साथ सचिव व शिक्षक को शिक्षको  ने भी अपनी सहभागिता दी कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती माता की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ श्रीमती शिल्पा अग्रवाल स्वच्छता समन्वयक श्रीमती प्रभा प्यासी द्वारा सभी अतिथियों का जोड़दार स्वागत किया गया कार्यक्रम की अगली कड़ी में पर्यवेक्षक श्रीमती शिल्पा अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विभाग द्वारा पोषण माह का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य जन-जन के पोषण व स्वच्छता के लिए जागरुक कर एवं स्वस्थ व सुपोषित समाज का निर्माण करना है श्रीमती अग्रवाल मैडम द्वारा बच्चों को व महिलाओं को  भोजन की जानकारी दी गई कि किस प्रकार हम उनके अपने भोजन में शामिल कर संतुलित व पोषण  युक्त थाली प्रतिदिन खा सकते हैं इसके पश्चात श्रीमती अग्रवाल मैडम द्वारा स्वच्छता अपनाने से कैसे हम मौसमी व छोटी-छोटी बीमारियों से बच सकते हैं इसके विषय में समझाया इसके पश्चात सरपंच श्रीमती निशीद लकड़ा द्वारा उपस्थित बच्चों महिलाओं व ग्राम वासियों को पोषण व स्वच्छता अपनाने व बौरीडांड पंचायत को कुपोषण मुक्त बनाने की अपील की गई कार्यक्रम के अगले चरण में महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ वह 1 मिनट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में श्रीमती अग्रवाल द्वारा बौरीडांड पंचायत को बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत बनाने की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ताओं स्वच्छता ग्राही हमारी दीदीयों का भी सराहनीय योगदान रहा ।

पोषण माह अंतर्गत बौरीडांड पंचायत में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के संदेश के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। और आए हुए सभी अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार प्रकट किया गया।

ए टी एच न्यूज 11 से भूपेन्द्र केवट की रिपोर्ट।


Post a Comment

Previous Post Next Post