ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कांडी कालेज गेट में तालाबंदी करने के बाद एक दिवसीय धरना दिया गया आखिर क्यों आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।



 

एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी-प्रखण्ड के शोणभद्र आदर्श इंटर महाविद्यालय के वित्त रहित कॉलेज कर्मी वित्त रहित संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को एक दिवसीय धरना दिए। कॉलेज के प्रिंसिपल अनुज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अपनी तीन सूत्री विभिन्न मांगों के समर्थन में आज कालेज गेट में तालाबंदी करने के बाद एक दिवसीय धरना दिया गया।उन्होंने बताया कि 12 प्रतिशत अनुदान की बकाया राशि भुगतान करने,75 प्रतिशत अनुदान बढ़ोतरी के सम्बंध में तथा वित्त रहित संस्थानों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग के समर्थन में आज वित्त रहित कॉलेज कर्मियों ने धरना दिया।जिस कारण कॉलेज में पठन पाठन बन्द रहा।

धरना देने वालों में अनुज कुमार श्रीवास्तव,प्रो.आशुतोष कुमार मिश्र,बबन पाण्डेय,इसरार आलम,उमा शंकर कुमार,रेखा कुमारी,विकास विमल,अलख नाथ तिवारी,शक्तिदेव द्विवेदी,जंगबहादुर यादव,सतीश कुमार,शिवनाथ राम ,मनोज राम,पंकज पाण्डेय सहित कॉलेज के सभी कर्मी शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post