थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.
ATH NEWS 11 GROUP LALGANJ :-लालगंज थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक सड़क हादसा हुआ। महादेव लालगंज मार्ग पर एक पिकअप वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसके बाद ई-रिक्शा सड़क किनारे खड़ी एक चार पहिया वाहन से जा टकराया। इस घटना में ई-रिक्शा चालक घायल हो गया और दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
जानकारी के अनुसार, यह घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई। पिकअप चालक ने लापरवाही से ई-रिक्शा को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक कार से टकरा गया।
हादसे में ई-रिक्शा चालक को चोटें आईं, जबकि खड़ी चार पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस दौरान सड़क किनारे खड़ी कार के पास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।
अन्यथा यह एक बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकता था और जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था।
