*डेहरी आन सोन/रोहतास:* डेहरी विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के प्रत्याशी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025 को अनुमंडल कार्यालय परिसर में नामांकन करेंगे।
राजीव रंजन सिंह ने बुधवार को लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान से डेहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए पार्टी का सिंबल प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने एनडीए घटक दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं, और डेहरी की सम्मानित जनता से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान करें।
उन्होंने कहा, "डेहरी की जनता ने हमेशा मुझे अपार स्नेह और समर्थन दिया है। मैं क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं और आपके सहयोग से डेहरी को नई ऊंचाइयों तक ले जाऊंगा।"
इस घोषणा के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। समर्थक और स्थानीय जनता एनडीए प्रत्याशी के तौर पर सोनू सिंह के नामांकन को लेकर उत्साहित हैं।
*क्लोजिंग:*
राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह के नामांकन को लेकर डेहरी विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनाव में डेहरी की जनता किसे अपनी सेवा का मौका देती है।
_(रिपोर्ट: रिंटू सिंह, डेहरी)_
