महराजगंज,घुघली ।दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का जुलूस शुक्रवार सुबह घुघुली थाना क्षेत्र के भुवना गाँव में उस समय मातम में बदल गया, जब डीजे से लदी ट्राली संकरी गली में बैक करने के दौरान दीवार से टकरा गई। जोरदार टक्कर से दीवार भरभराकर गिर गई और उसके मलबे में दबकर दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
गाँव के काली मंदिर से प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकली थी। जैसे ही ट्राली संकरी गली से बाहर निकाली जा रही थी, अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह दीवार से जा भिड़ी। देखते ही देखते दीवार ढह गई और कुरैशी (50) पत्नी असगर व संध्या (45) पत्नी रामप्यारे मलबे में दब गईं।
ग्रामीणों ने तत्काल दीवार हटाने का प्रयास किया और घायलों को निकालकर एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, घुघुली पहुँचाया। वहाँ से डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। घुघुली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। डीजे को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
गाँव में घटना के बाद मातम का माहौल है, वहीं दशहरे की खुशियाँ हादसे की भेंट चढ़ गईं।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह
