ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

युवा समाजसेवी विकास दुबे ने ए,के, सेनेटरी दुकान का फीता काट कर किया उद्घाटन।



 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।





एटीएच न्यूज़ 11:-: गढ़वा जिले कांडी प्रखंड  मुख्यालय स्थित थाना के बगल में शनिवार को ए. के , सेनेटरी नामक दुकान का उद्घाटन  किया गया।  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित  युवा समाजसेवी  विकास दुबे ने फीता काटकर उद्घाटन किया।  इस दुकान के प्रोपराइटर इमामुद्दीन खान ने कहा कि कांडी बाजार के दूसरे दुकानों से दस परसेंट तक सस्ते दाम पर सेनेटरी से जुड़े समान ग्राहकों को  दिया जाएगा। हमारी दुकान से कोई भी व्यक्ति एक बार समान खरीदारी करता है तो भविष्य में भी हमारी दुकान से सामान खरीदारी करेगा क्योंकि क्वालिटी से हम कोई भी समझौता नहीं कर सकते


क्योंकि ग्राहक जब उचित पैसा देकर समान खरीदारी करता है तो हम गलत सामान क्यों दे ।उन्होंने कहा की हमारी दुकान में पेन, पाईप,कम्बोड, महाराजा,बेसिंग,सिंक, नल, झरना,मिकसर,हेंगर, टंकी, सांवर,पाईप इत्यादि सामान  यहां सस्ते दामों पर उपलब्ध है।  मौके पर बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार, बाबू खान, शशांक शेखर, कृष्णा बारी,उदय दुबे, गाज़ी खान, नूरे आलम, नंदू गुप्ता, जेपी सोनी, विजय राम, फिरोज हबारी, मनिष गुप्ता, राजेश पाल, पुरषोत्तम कुमार सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post