ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

चलती गाड़ी से फेंकने के आरोप में डिहरी राजद विधायक की ग्रामीणों से भिड़ंत, घायल से मिलने पहुचे जनसुराज के नेता।




रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।


डेहरी /रोहतास:-डिहरी 212 डेहरी विधानसभा क्षेत्र के आयरकोठा थाना अंतर्गत चिलबिला गांव में शनिवार की दोपहर गांव में प्रवेश करते हीं राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के खिलाफ नारेबाजी कर रहे लोगों के साथ विधायक व उनके समर्थको में झड़प हो गई। इस संबंध में घायल युवक के परिजनों के लिखित शिकायत पर राजद के विधायक फतेह बहादुर समेत उनके समर्थको पर आयरकोठा थाना में प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया गया है। पीड़ित के आवदेन के मुताबिक, शनिवार को विधायक फतेह बहादुर सिंह अहरांव गांव से चिलबिला होते डेहरी लौट रहे थे। गांव के लोगों ने विधायक से कहा कि पांच साल बीत गए आज हमारे गांव आएं है, चलिए मंदिर में दर्शन कर लीजिए। जिसे सुनते हीं विधायक भड़क उठे और लोगों के साथ गाली-गलौज व हंगामा करने लगे। इस दौरान गाली गलौज से आक्रोशित लोगों ने विधायक के गाड़ी का घेराव किया। विरोध के बावजूद विधायक गाड़ी से नहीं उतरे और दोनों अंगरक्षकों को बाहर भेज कर लोगों को गाड़ी के आगे से हटाने को कहा। इस दौरान हंगामा होता रहा। आरोप है कि विधायक के समर्थक आक्रोश व्यक्त करने वाले लोगों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। सुरक्षा गार्ड द्वारा आक्रोशित लोगों को हटाकर विधायक को गाड़ी को आगे निकाला जा रहा था। इसी दौरान विधायक की गाड़ी में बैठे कुछ लोगों द्वारा विरोध करने वाले एक युवक राहुल कुमार को खींचकर  विधायक की गाड़ी में बैठा दिया गया व तेजी से गाड़ी चलाते हुए कुछ देर बाद राहुल कुमार को विधायक की चलती गाड़ी से सड़क पर फेंक दिया। जिससे राहुल कुमार पूरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोग विधायक के गाड़ी का पीछा करने लगे। तब तक विधायक की गाड़ी निकल चुकी थी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चिलबिला निवासी विंध्याचल सिंह का पुत्र राहुल कुमार को आसपास के लोगों ने अकोढीगोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया।  

इधर फेसबुक लाइव आकर विधायक ने कहा कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मनुवादियों ने उन पर हमला किया है।वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post