ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सासाराम के गौरक्षणी में शराब के नशे में धुत अनियंत्रित कार चालक ने आठ लोगों को रौंदा।





रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।


सासाराम/रोहतास:-आज दिनांक 10-10-2025 शुक्रवार शाम का समय था। गौरक्षणी मोहल्ले की सड़क पर रोज़ की तरह भीड़ और आवाजाही थी। तभी अचानक एक तेज़ रफ्तार कार ने संतुलन खो दिया और सड़क किनारे चल रहे लोगों को बेरहमी से कुचल दिया। चंद सेकंडों में दृश्य बदल गया ! चीखें गूंजने लगीं, सब्जियों से भरे ठेले पलट गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।

आठ लोग घायल, कई की हालत गंभीर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार ने लगभग आठ लोगों को टक्कर मारी, जिनमें दो महिलाएं, कुछ पुरुष और एक सब्जी विक्रेता शामिल हैं। सभी को गंभीर चोटें आईं और तत्काल सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि कुछ की हालत नाजुक है।

गुस्साई भीड़ ने चालक की पिटाई की स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद चालक को भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। थोड़ी देर बाद पहुंची ट्रैफिक थाने की पुलिस ने स्थिति को संभाला, चालक को भीड़ से छुड़ाया और कार को ज़ब्त कर लिया। प्राथमिक जांच में पुष्टि हुई कि चालक शराब के नशे में था और गाड़ी अत्यधिक तेज़ रफ्तार में चला रहा था।पेड़ से टकराकर रुकी। यह सब कुछ कुछ ही पलों में हो गया।” एक सब्जी विक्रेता ने बताया, “हमारा ठेला टूट गया, सारी सब्जियां बर्बाद हो गईं। आसपास कोचिंग जा रही कुछ छात्राएं भी घायल हुई हैं।”

Post a Comment

Previous Post Next Post