संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती.
कुदरहा - कुदरहा विकास खंड के ऐतिहासिक राम जानकी मार्ग के दक्षिण चरकैला पाऊं संपर्क मार्ग पर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर विश्व हिंदू महासंघ की एकदिवसीय बैठक ब्लॉक अध्यक्ष रूप नारायण गौड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.
बैठक को संबोधित करते हुए सुमित शुक्ला ने कहा कि आगामी 15, 16, 17 नवंबर को जिला मुख्यालय पर प्रांतीय अधिवेशन होना सुनिश्चित हुआ है। इस कार्यक्रम में जिले के सभी ब्लाकों एवं ग्रामीण क्षेत्र से अधिक से अधिक भाग लेंगे और 17 अक्टूबर को कलवारी चौराहे पर स्थित ऐतिहासिक बाबा कौलेश्वरनाथ धाम कलवारी के पोखरे पर महाआरती एवं दीपोत्सव का आयोजन विश्व हिंदू महासंघ के द्वारा भव्य रूप से किया जाएगा.
विश्व हिंदू महासंघ कुदरहा के ब्लॉक अध्यक्ष रूप नारायण गौड़ ने इस महाआरती एवं दीपोत्सव कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए अपील किया.
इस अवसर पर चंदन शर्मा, प्रदीप पाल, राम आशीष गोस्वामी, अभिषेक मिश्रा, विजय शर्मा, विजय यादव, शिव चरण चौहान, फौजदार पांडेय, सूरज गुप्ता, राज कुमार त्रिपाठी, दिवाकर विक्रम सिंह, राम उजागिर यादव, प्रेम चंद, शिव पूजन यादव सहित अन्य पदाधिकारी गण भी मौजूद रहे.
