ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जिला पदाधिकारी अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों के जन समस्या सुनें .





मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।



औरंगाबाद। आज दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को समाहरणालय औरंगाबाद स्थित कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी  श्रीकान्त शास्त्री  की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये कुल 10 परिवादियों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए जिनमें सड़क निर्माण, दाखिल-खारिज, भूमि विवाद, अतिक्रमण, मुआवजा राशि, नाली एवं गली निर्माण जैसी जनहित की समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं । जनता दरबार में रेखा देवी ग्राम उपहारा, अंचल गोह के द्वारा करंट लग कर मृत्यु होने के पश्चात सरकारी सहायता राशि नहीं मिलने के संबंध में शिकायत दर्ज की गई। वहीं त्रिपुरारी मिस्त्री ग्राम अंकोरहा , थाना खुदवां , जिला औरंगाबाद के द्वारा असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी रैयती भूमि की घेराबंदी तोड़कर क्षतिग्रस्त करने की शिकायत की गई। इसी प्रकार रमेशचन्द्र ग्राम तमौली , थाना जम्होर , जिला औरंगाबाद के द्वारा अंचल अमीन बारूण के द्वारा मापी प्रतिवेदन नहीं देने की शिकायत की गई। बिमलेश कुमार सिंह ग्राम रामपुर , थाना जम्होर , जिला औरंगाबाद के द्वारा लोक भूमि अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवेदन दिया गया। जबकि रामजन्म यादव मुहल्ला नवाडीह नं 20  थाना + जिला औरंगाबाद के द्वारा भूमि केवाला करने से रोकने के संबंध में शिकायत दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त अन्य परिवादियों द्वारा गांव और शहरी क्षेत्रों में सड़क नाली पुल नल-जल आपूर्ति व्यवस्था और जनसुविधा से संबंधित समस्याएं भी रखी गईं।जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को त्वरित और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आवेदन की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post