ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

रोहतास जनपद में होटल में बिल भुगतान को लेकर विवाद, गोलीबारी में एक घायल, पांच गिरफ्तार।



*सासाराम:* रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में गुरुवार देर रात खाने के बिल के भुगतान को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया।



*पुलिस की कार्रवाई:*

सूचना मिलते ही शिवसागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। जांच के आधार पर पुलिस ने भद्राशिला गांव में छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने संदिग्धों के पास से हथियार, मोबाइल फोन और जिंदा कारतूस भी बरामद किए।



*थाना प्रभारी का बयान:*

थाना प्रभारी ने बताया कि गोलीबारी की इस घटना में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।


*क्लोजिंग:*

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही सभी आरोपियों को न्याय के दायरे में लाने का प्रयास किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post