*सासाराम:* रोहतास जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की विशेष छापामारी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। दरी गांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापामारी कर एक व्यक्ति को गांजा, एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
*पुलिस की कार्रवाई:*
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों और हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं। इसी के आधार पर दरीगांव थाना पुलिस ने छापामारी की और आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
*पुलिस का बयान:*
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में कराने के लिए जिले भर में लगातार विशेष जांच और छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
*क्लोजिंग:*
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें, ताकि जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखी जा सके।

