ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कांडी स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा पूरी तरह से फेल :-जिम्मेदार मौन।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।





एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा पूरी तरह फेल लगातार छह महीने से एटीएम  सेवा पूरी तरह से फेल है जिससे हजारों ग्राहक परेशान है आए दिन बैंक के कैश काउंटर पर भी पैसा नहीं रहता है जिससे ग्राहकों काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसके लिए कई बार लगातार यहां की ग्रामीणों  ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की  लेकिन इस समस्या पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है भारतीय स्टेट बैंक कांडी पदाधिकारियों की उदासीनता का दंश झेल रही है  बैंक में कैश नहीं रहने पर कैशियर कैश काउंटर छोड़कर भाग जाते है कस्टमर को जवाब देने वाला कोई नहीं रहता है और बैंक कर्मी फिल गुड मनाते है बैंक में स्टाफ की कमी के साथ साथ जो स्टाफ है भी तो ग्राहक के प्रति जबाव देह नहीं है सभी ग्राहक समस्याओं वाक़िफ है स्टेट बैंक रीजनल शाखा और हेड ब्रांच के पदाधिकारी भी कांडी के ग्राहक को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है हम जिला उपयुक्त महोदय से आग्रह करते है कि उपरोक्त समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए बैंक के एटीएम को चालू करते हुए शाखा में स्टाफ की कमी को दूर करते हुए भ्रष्ट कर्मियों पर जांच कर करवाई की जाय प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा किसान मोर्चा कार्यसमिति सदस्य रामलाला दुबे मंडल अध्यक्ष शशि रंजन दुबे मिथलेश  चौबे पूर्व मुखिया विनोद प्रसाद आदि ।

Post a Comment

Previous Post Next Post