थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.
ATH NEWS 11 GROUP LALGANJ :-बस्ती के दुर्गा पूजा विसर्जन के मद्देनजर लालगंज थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। थाना क्षेत्र के सभी पंडाल आयोजकों और डीजे संचालकों को इन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
पुलिस ने डीजे के उपयोग पर स्पष्ट दिशानिर्देश दिए हैं। क्षमता से अधिक डीजे का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। प्रत्येक मूर्ति विसर्जन जुलूस में केवल एक ट्रॉली और अधिकतम दो डीजे ही अनुमत होंगे। निर्धारित मानक से अधिक डीजे पाए जाने पर संबंधित संचालक और आयोजक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विसर्जन के दौरान डीजे पर केवल भक्ति गीत बजाने की अनुमति होगी। किसी भी जाति या धर्म से संबंधित संवेदनशील अथवा आपत्तिजनक गाने बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।किसी भी जाति या धर्म से संबंधित संवेदनशील अथवा आपत्तिजनक गाने बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
इसके अतिरिक्त, विसर्जन कार्यक्रम में छोटे बच्चों को लाने पर प्रतिबंध रहेगा। नशीले पदार्थों का सेवन कर विसर्जन में शामिल होने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यातायात बाधित न हो, इसके लिए मूर्ति विसर्जन में केवल एक ट्रॉली का ही उपयोग करने का निर्देश दिया गया है।
लालगंज पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इन निर्देशों का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।
