ATH NEWS 11:-महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने हजारीबागवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने कुम्हार टोली स्थित बापू स्मारक स्थल एवं जिला समाहरणालय भवन परिसर अवस्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात उन्होंने इंद्रपुरी चौक स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने महात्मा गांधी के बलिदानों को स्मरण करते हुए कहा कि उनके बताए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि महापुरुषों की जीवनी से प्रेरणा लेकर हमें अपने जीवन में उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए.
झारखंड से लालदेव कुमार सिंह की रिपोर्ट.
