मनेंद्रगढ़/एम सी बी/छत्तीसगढ़ -खबरें विस्तार से आपको बता दें आज दिनांक 16/ 10 /25 को चैनपुर पंचायत में पोषण माह के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती मीना कुमारी रही इसके अतिरिक्त उप सरपंच श्री मदन, पंच श्रीमती राजकुमारी वार्ड नंबर 9 श्रीमती बबली सिंह, हीराकाली, श्रीमती राजकुमारी 06 ,सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती शिल्पा अग्रवाल व स्वच्छता समन्वयक श्रीमती प्रभा प्यासी उपस्थिति रही कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करने व सरस्वती वंदना के साथ किया गया कार्यक्रम के सर्वप्रथम सेक्टर पर्यवेक्षक सुपरवाइजर शिल्पा अग्रवाल एक माह तक चले 17 /09/25 सितंबर से 16/10/25 अक्टूबर तक पोषण माह की जानकारी दी गई गर्भवती और शिशु माताओं , किशोरी बालिकाओं को अपने व बच्चों के पोषण व संतुलित आहार सम्मिलित करने का अनुरोध किया गया साथ ही अपने वह बच्चों के आहार में मुनगा भाजी नियमित रूप से शामिल करने हेतु कहा गया साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों व ग्राम वासियों को बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत की शपथ दिलाई गई इसके पश्चात स्वच्छता समन्वयक श्रीमती प्रभा प्यासी द्वारा स्वच्छता अपनाने व बेहतर स्वास्थ्य पाने का संदेश दिया गया व स्वच्छता की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम की अगली कड़ी में
सरपंच श्रीमती मीना कुमारी ने पोषण व स्वच्छता अपने व ग्राम पंचायत को कुपोषण मुक्त करने का अनुरोध किया गया कार्यक्रम के अंतिम चरण में आठ गर्भवती राजकुमारी ,पूनम, कमला अन्नू , सरिता ,उर्मिला ,सुनैना व पूर्णिमा की गोद भराई व चार बच्चों बसंत ,प्राची ,सुनैना, रानी का अन्नप्राशन किया गया व सुपोषण रथ का कार्यक्रम दिखाया गया व पोषण का संदेश दिया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए एवं स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
ए टी एच न्यूज 11 से भूपेन्द्र केवट की रिपोर्ट.

