ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

अनियंत्रित ट्रक से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर हुई मौत।





मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।



औरंगाबाद। आज दिनांक 24/10/2025 औरंगाबाद जिले के कासमा थाना के एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को पीछे से धक्का मार दिया, जिससे युवक को घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की आवाज सुनकर थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। और तत्काल युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया। युवक की पहचान थाना क्षेत्र के खैरी इटवां गांव निवासी बिरेंद्र यादव के पुत्र अठारह वर्षीय गुलशन कुमार उर्फ कल्लू के रूप में किया गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया।सुत्रों के जानकारी हुआ कि युवक के घर छठ पर्व हो रहा था।छठ पूजा को लेकर कासमा बाजार सम्मान लेने युवक आया हुआ था। जैसे ही घटना की सूचना परिजनों को मिला तो परिवार और गांव में मातम छा गया और परिवार को रो रोकर बुरा हाल हुआ है। इधर थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने परिवार को सौंप दिया गया। अग्रेत्तर कानुनी कारवाई जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post