मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद।17/10/2025 नामांकन प्रक्रिया के दौरान कुछ पत्रकार बंधुओं ने प्रत्याशियों का साक्षात्कार लेने का प्रयास किया, किंतु मौके पर उपस्थित कुछ अधिकारियों द्वारा उन्हें रोका गया। प्रशासन के द्वारा सभी पत्रकार को समाहरणालय से निकाला गया। कुछ पत्रकार को मोबाइल छीन लिया गया और प्रयोग कर समाहरणालय परिसर से सभी पत्रकार को चुन चुनकर निकाल दिया गया। कुछ पत्रकार प्रतिष्ठा समझ कर वहां से चल दिया। और कुछ पत्रकार अपने चैनल के न्यूज संग्रह करने के लिए रोड पर आकर न्यूज संग्रह किये। पत्रकार के पुछने पर प्रशासन ने बताया कि जिला पदाधिकारी के आदेश है।इस स्थिति की जानकारी मिलते ही जिला पदाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लिया एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
पत्रकारों की सुविधा एवं सुचारु कवरेज सुनिश्चित करने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय मुख्य द्वार के दाईं ओर एक निर्धारित स्थान चिन्हित कर दिया गया है। जहाँ पर पत्रकार बंधु नामांकन के उपरांत प्रत्याशियों का साक्षात्कार सुगमता से ले सकते हैं। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मीडिया लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तंभ है और चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत सराहनीय एवं सम्माननीय है। अतः भविष्य में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी।जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मीडिया प्रतिनिधियों के साथ समन्वय एवं सहयोगपूर्ण व्यवहार सुनिश्चित किया जाए।
