ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

चिल्हकी हाई स्कूल के मैदान में एनडीए का नामांकन कार्यक्रम संपन्न हुआ।



मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


औरंगाबाद। आज दिनांक 18/10/2025 चिल्हकी उच्च विद्यालय के मैदान में एनडीए प्रत्याशी ललन राम उर्फ ललन भुइंया नामांकन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी आये हुए थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डबल इंजन के सरकार में बिहार का विकास तीव्र गति से हुआ है। राज्य में लाईन आडर के मामले में बोले कि लालू प्रसाद के समय अपहरण का का खेला एक अणे मार्ग से चलता था और दोनों पक्षों को बैठाकर वहीं फैसला किया जाता था। उनके समय में शाम होते ही आदमी घर से बाहर नहीं निकलता था। और अभी के समय रात भर आदमी कहीं भी आना जाना कर पा रहा है। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के 225 विधायक जीतकर विधानसभा में जाएंगे। और पुनः नीतीश कुमार पुर्ण बहुमत से मुख्यमंत्री बनेंगे। कुटुंबा विधानसभा के प्रत्याशी ललन राम उर्फ ललन भुइंया के बारे में बोलें की ललन भुइंया भारी मतों से जीतकर विधानसभा में जाएंगे। अपने संबोधन में विधायक प्रत्याशी ललन राम उर्फ ललन भुइंया बोलें मैं चुनाव नहीं लड़ते मेरा कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है। मुझे आशा ही नहीं पुर्ण विश्वास है कि भारी बहुमत चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त होगा। नामांकन कार्यक्रम की अध्यक्षता हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह तथा संचालन नवीनगर प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख अखिलेश मेहता ने किया। 

इस कार्यक्रम में उपस्थित हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर के संरक्षक सह सूक्ष्म एवं लघु उद्योग केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, एनडीए प्रत्याशी ललन राम उर्फ ललन भुइंया,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय, राष्ट्रीय सचिव कमलेश सिंह, जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह, छात्र विंग के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गुलाम सरवर, पूर्व जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह,हम सेक्युलर प्रदेश सचिव संतोष गौतम,भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, अजय भुईयां, भाजपा मंडल महामंत्री अभय पासवान, टंडवा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार, माली बरियावाॅं मंडल अध्यक्ष राजनारायण चन्द्रवंशी इत्यादि।

Post a Comment

Previous Post Next Post