गयाजी । भारत के महान उद्योगपति, परोपकारी और पद्म विभूषण व पद्म भूषण से सम्मानित रतन टाटा के निधन की आज प्रथम पुण्यतिथि पर पूरे देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। इसी क्रम में जन कल्याण ह्यूमन राइट्स & क्राइम कण्ट्रोल फाउंडेशन (JKHRCCF) के प्रधान कार्यालय, प्रयागराज में उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
संस्था के चेयरमैन डॉ. अमित श्रीवास्तव ने कहा कि रतन टाटा जैसे व्यक्तित्व विरले ही जन्म लेते हैं। वे न केवल एक उत्कृष्ट उद्योगपति थे, बल्कि एक महान समाजसेवी भी थे, जिन्होंने अपने कार्यों और मानवीय दृष्टिकोण से करोड़ों लोगों के जीवन को प्रभावित किया। उनके नेतृत्व में टाटा समूह ने देश के औद्योगिक और सामाजिक विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया।
डॉ.अमित श्रीवास्तव ने कहा कि रतन टाटा के आदर्श, ईमानदारी, और नैतिक मूल्यों से नई पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उनका जीवन यह सिखाता है कि सफलता का अर्थ केवल धन-संपत्ति अर्जित करना नहीं, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाना भी है।
श्रद्धांजलि सभा में रंजीत सिंह, सुधा त्रिपाठी, रीना कुमारी, साक्षी सिन्हा,अजीत कुमार, सतीश कुमार, अवधेश कुमार सहित कई सदस्य एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने रतन टाटा के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।
