रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।
बिक्रमगंज/रोहतास:-आज दिनांक 29-10-2025 दिन बुधवार को भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने जात पात में जहर फैलल हो कहते हुए भावुक हुए मनोज तिवारी जात-पात के बढ़ते प्रभाव पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी महाबली सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में जंगल राज फैल रहा है और इसे रोकने की आवश्यकता है।जात-पात के जहर फैलल, उजारल जाता आपन बाग हो।
कोशिश करके कोई रोकत नइखे जंगल राज हो...। यह कहते हुए भोजपुरी फिल्म अभिनेता सह भाजपा सांसद मनोज तिवारी भावुक हो गए। वे बिक्रमगंज में एनडीए प्रत्याशी महाबली सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किए और महाबली सिंह को जिताने का काराकाट के जनता से अपील किये।।
Tags
#POLTICION

