ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

नवागत जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने संभाला बस्ती का कार्यभार.

 



संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती .


बस्ती। मंगलवार की देर रात्रि लगभग 1 बजे नवागत जिलाधिकारी श्रीमती कृतिका ज्योत्सना ने जनपद बस्ती का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जनपद में सुशासन, पारदर्शिता और जनहित को केंद्र में रखकर कार्य किया जाएगा।



जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समयबद्ध रूप से पहुँचे।



उन्होंने कहा कि जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना, विकास कार्यों की गति को और तेज करना, तथा जनशिकायतों के समाधान पर विशेष ध्यान देना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जनसुनवाई को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि आम नागरिकों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से हो सके।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, सीटीओ अशोक कुमार प्रजापति, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, मनोज प्रकाश, हिमांशु कुमार, रश्मि यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post