ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

आरपीएफ डेहरी ऑन सोन व गया टीम की संयुक्त कार्रवाई, 10 किलो गांजा बरामद।

 




रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।



सोननगर :-रेलवे पुलिस ने बुधवार को शाम 7:00 बजे करीब बताया कि आरपीएफ डेहरी ऑन सोन और अपराध आसूचना शाखा गया की संयुक्त टीम ने अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गाड़ी संख्या 12801 अप के जनरल कोच से लावारिस हालत में एक पिट्ठू बैग और एक थैला बरामद किया। निरीक्षक प्रभारी राम विलास राम और निरीक्षक प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में की गई जांच में यात्रियों से पूछताछ की गई, परंतु किसी ने भी इन सामानों पर मालिकाना हक नहीं जताया। थैलों से संदिग्ध गंध आने पर अंचलाधिकारी औरंगाबाद सदर अनुज कुमार की उपस्थिति में विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें सेलो टेप से लिपटे 10 पैकेट गांजा मिला। कुल वजन 10 किलोग्राम और अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये आंकी गई। आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर बरामद गांजा को एएसआई अनिल कुमार चौधरी द्वारा शिकायत पत्र के साथ राजकीय रेल थाना सोन नगर को आगे की कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post