महराजगंज:-पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा सोमवार को कस्बा निचलौल में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रभारी यातायात पुलिस अपनी टीम के साथ सड़कों पर उतरी और लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया।
"यातायात माह - नवम्बर 2025" के अंतर्गत आयोजित इस अभियान में स्कूल और कॉलेजों की बसों की फिटनेस, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस, सी सी टी वी कैमरे, सेफ्टी गैस किट और फर्स्ट एड बॉक्स की गहन जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान कई वाहनों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पाई गई, जिस पर 13 स्कूल वाहनों का चालान करते हुए ₹28,000 का जुर्माना लगाया गया। पुलिस ने वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि नियमों का उल्लंघन पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए चालक और स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया गया कि वे बसों में सी सी टी वी कैमरा, फायर गैस किट और पर्याप्त फर्स्ट एड बॉक्स अनिवार्य रूप से रखें तथा निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाएं।
यातायात प्रभारी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाना और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करना है। आगामी दिनों में यह अभियान जिले के अन्य क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.
