ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ग्रामीणों के साथ दोनों पक्षों की ओर से समझौता किया गया आखिर पुरा मामला क्या है पढ़े खबर विस्तार से।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।




एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरिया पंचायत के शिवरी गांव स्थित बजरंगबली मन्दिर में सोमवार को  एक बाहरी युवक ने घुस कर बजरंगबली के मूर्ति को खंडित कर दिया था ।मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश सहाय व कांडी थाना प्रभारी अशफाक आलम व पुलिस बल के द्वारा उक्त युवक को पकड़ कर थाना ले जाया गया था। इस सम्बन्ध में मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रभु नाथ दुबे के मकान में ग्रामीणों व उक्त व्यक्ति के गाँव के जन प्रतिनिधियों के बीच एक आपसी समझौता पत्र बनाया गया जिसमें यह भी उजागर हुआ की बजरंगबली के मूर्ति को खंडित करने वाले का नाम रविन्द्र सिंह उर्फ टुन्नु सिंह पिता नरेश सिंह उर्फ अलबेला सिंह ग्राम अधेरिया कला पोस्ट कजरात नावाडीह थाना हुसैनाबाद जिला पलामू का निवासी है।


विदित हो की थाना प्रभारी असफाक आलम के द्वारा मूर्ति खंडन के सम्बन्ध में उक्त युवक के घर पर सूचना दी गई सूचना पा कर उप मुखिया राजेश सिंह पिता रामाधार सिंह समझे आलम पिता मुहम्मद गनीन अंसारी व वार्ड सदस्य पप्पू बैठा पिता स्वर्गीय चनर बैठा थाना पहुंचे जहां पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों के साथ दोनों पक्षो के ओर से समझौता किया गया दोनों ओर से निर्णय लिया गया की खण्डित बजरंगबली की मूर्ति के बदले नई मूर्ति के लिए लागत राशि की भुगतान किया जाएगा इसके लिए चार दिनों का समय दिया गया 14 नवम्बर तक मंदिर तक मूर्ति पहुंचाने का जिम्मा लिया यदि नई मूर्ति स्थापित नहीं होती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार,मनोज कुमार,प्रिंस कुमार   सहित कई लोग समझौता के समय उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post