ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बर्तन दुकान कर्मचारी करीब 85 हजार रुपए ले हुआ फरार,जांच जुटी कांडी पुलिस.

  गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।



एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी-थाना क्षेत्र के कांडी निवासी अनिल प्रसाद के बर्तन दुकान से दुकान का हीं स्टाफ 85 हजार रुपये लेकर फरार हो गया ।घटना 18 नवम्बर सुबह सात बजे की है।पीड़ित अनिल प्रसाद ने थाना को आवेदन देते हुए जिक्र किया है कि मैं अपने दुकान का स्टाफ परदेशी उरांव पिता बुधेश्वर उरांव घर कुमाड़ी थाना बिशुनपुर जिला गुमला को सुबह सात बजे दुकान का चाबी देकर दुकान खोलने को बोला।


उसने दुकान खोलने के बाद दुकान का दराज खुला देखकर उसमें रखे नगद 85 हजार रुपया लेकर फरार हो गया।दुकान खुला छोड़कर भाग गया।पीड़ित ने बताया कि मैं परदेशी उरांव को आसपास के अलावे गढ़वा व मोहम्मद गंज रेलवे स्टेशन तक खोज किया लेकिन उसका कोई आता पाता नही चल सका।अनिल प्रसाद ने पुलिस प्रशासन से घटना की जांच पड़ताल कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करने की गुहार लगाया है।

इस विषय में प्रभारी थाना प्रभारी रॉबिन उरांव, ने बताया कि आवेदन मिला है पुलिस जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post