ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

प्रभारी जनपद पदाधिकारी परितोष कुमार गयाजी द्वारा नशामुक्त भारत 5वीं वर्षगाठ पर शपथ दिलाया गया।

 




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।



ATHNEWS 11GROUP:-आज दिनांक 18 नवम्बर 2025 को परितोष कुमार, प्रभारी जनपद पदाधिकारी, गया द्वारा  जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगाँठ के अवसर पर नशीले पदार्थों के उपयोग के विरुद्ध शपथ दिलाया गया।

युवा किसी भी राष्ट्र की शक्ति होते हैं जिनका समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए, यह अत्यन्त महत्वपूर्ण हो जाता है कि अधिक से अधिक युवा नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़े। देश के सामने नशा इस चुनौती को स्वीकार करते हुए आइए हम सब नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर  संकल्प लेते है कि न केवल हम समाज, परिवार, मित्र बल्कि हम स्वयं भी नशामुक्त रहेंगे‘‘, क्योंकि बदलाव की शुरुआत खुद से होती है। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना है। उन्होंने बताया कि आम नागरिक भी इस अभियान में ऑनलाइन के माध्यम से नशा मुक्ति से संबंधित शपथ ग्रहण कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है और क्यू आर कोड स्कैन कर सीधे ऑनलाइन शपथ ले सकते हैं। उन्होंने जिले वासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन ऑफलाइन शपथ ग्रहण कर नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान दें। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मियों, शिक्षकों, एवं आम नागरिकों ने नशा-मुक्त समाज के निर्माण हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त की। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि नशा न केवल व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि परिवार, समाज और देश की प्रगति में भी बाधा उत्पन्न करता है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे नशे के किसी भी रूप से दूर रहें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में नशा-उन्मूलन के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा जनभागीदारी के माध्यम से स्वस्थ और सुरक्षित भारत के निर्माण को सुदृढ़ करना था।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर नशा मुक्ति भारत को सफल बनाने हेतु आवाह्न किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post