मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 18/11/2025 भगवान भास्कर की धरती से होगी शुरुआत डॉ सुजीत मनोहर चिकित्सा पदाधिकारी, बिहार सरकार MD Physician, PDGC (कार्डियोलॉजी) PGDDRM (डायबिटीज) द्वारा हृदय एवं श्वसन रोग चिकित्सा शिविर।निशुल्क ECG जांच किया जाएगा संज्ञा समिति जिला इकाई औरंगाबाद की बैठक अहरी हनुमान नगर स्थित समिति के कार्यालय में संज्ञा समिति जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय के अध्यक्षता में हुई। बैठक में निम्न निर्णय लिए गए।
1. *संज्ञा समिति द्वारा पूर्व में लिए गए निर्णय के आलोक में दिनांक 23/11/ 2025 को देव प्रखंड के अंशुमान पब्लिक स्कूल के केताकी में निःशुल्क मैडिकल कैंप लगाने* का निर्णय लिया गया। मेडिकल कैंप के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया गया।
2. उक्त कैंप में संज्ञा परिवार के 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में केंद्रीय सह सचिव आशुतोष पाठक,जिला उपाध्यक्ष उज्जवल रंजन, दुर्गेश भारद्वाज,संयुक्त सचिव ब्रजेश मिश्र,अंकेक्षक भारती भूषण , मीडिया हेड राज पाठक, संजय कुमार ,डॉ साहब के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
