ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सुअरहा कला में खेत से इंजन चोरीः तीन लिस्टर इंजन और एक पंपिंग सेट चुरा ले गए चोर, पुलिस जांच में जुटी.

 




थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.



ATH NEWS 11 GROUP LALGANJ :-बस्ती जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के सुअरहा कला गांव में खेत की सिंचाई के लिए लगे तीन लिस्टर इंजन और एक पंपिंग सेट को चोरों ने चुरा लिया। मंगलवार सुबह जब किसान अपने खेत की देखरेख करने पहुंचे तो मशीनें गायब देखकर हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल कुदरहा पुलिस चौकी को सूचना दी।


चोरी हुए इंजनों में रामकरण पुत्र छबिलाल, राममिलन पुत्र रामदुलारे और लाल बिहारी पुत्र महगूँ के तीन लिस्टर इंजन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, रघुनाथ पुत्र मोतीलाल का एक पंपिंग सेट भी अज्ञात चोर चुरा ले गए। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज कुदरहा महेश कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से जांच-पड़ताल की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की तलाश कर रही है।


यह उल्लेखनीय है कि इसी सिवान से लगभग साढ़े तीन माह पहले, 3-4 सितंबर की रात को भी चार लिस्टर इंजन चोरी हुए थे। लालगंज पुलिस अभी तक उन इंजनों को बरामद नहीं कर पाई है और न ही चोरों का कोई सुराग लगा पाई है। जिसका सीसीटीवी फोटो उपलब्ध भी कराया गया था।इसमें कही न कही पुलिस की लापरवाही दिखाई दे रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post