गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क मेन रोड में एक इलेक्ट्रिक सोना स्कूटी शो रूम का शुभारम्भ हुआ, जहां विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी रजनीश रंजन दुबे उर्फ विकास दुबे ने नारियल फोड़ कर फीता काट कर उदघाटन किया। वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विकास दुबे ने कहा कि कांडी में मार्शल कम्पनी का इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी शो रूम खोले जाने से स्थानीय लोगों के बीच काफी सहुलियत होगी। वहीं इलेक्ट्रॉनिक वाहन मार्शल शोरूम का प्रो 0,भोला प्रसाद ने कहा कि कांडी बाजार में सबसे सस्ती गाड़ी मात्र चौंतीस हजार पांच सौ रूपए में मिलेगा और यह गाड़ी सबसे अच्छी क्वालिटी की है जो यह गाड़ी पहले लेने जाने के लिए गढ़वा व डाल्टनगंज जाना पड़ता था, अब समस्या दूर हो गई। वह हमारी सोना इलेक्ट्रॉनिक मार्शल शोरूम से ले सकते हैं। वहीं मौके पर प्रोपराइटर भोला प्रसाद कांडी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार, जयप्रकाश सोनी, कांडी उपमुखिया दिलिप कुमार, रुपेश पाण्डेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
