ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

तेज रफ्तार बनी मौत का सबब!अनियंत्रित बाइक दीवार से टकराई — वृद्ध महिला की मौके पर मौत, नाती गंभीर घायल.




 महराजगंज:- शनिवार दोपहर भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर-लक्ष्मीपुर देउरवा मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। धर्मपुर बड़े टोले के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतका की पहचान गुलाईची देवी (पत्नी स्व. बबुआ) निवासी बरई पट्टी टोला मडर बिंदवलिया, थाना नौरंगिया, जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह अपने दामाद के ब्रह्मभोज में शामिल होने के लिए पनियरा थाना क्षेत्र के चन्दनचाफी जा रही थीं।

बताया जा रहा है कि बाइक चला रहा युवक दिलीप, जो मृतका का नाती है, धर्मपुर की ओर से लक्ष्मीपुर देउरवा होते हुए चन्दनचाफी की दिशा में जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार के कारण अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक (संख्या UP 56 AX 6213) सड़क किनारे दीवार से जा टकराई।

हादसे में गुलाईची देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही भिटौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस दर्दनाक हादसे से गांव में मातम का माहौल है।

        प्रभारी महराजगंज

          कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post