ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

महिलाओं से अभद्रता के बाद भड़के ग्रामीण — बोले, “अब होगा आंदोलन!”



महराजगंज:-जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम डोमा खास स्थित टोला डोमा कोठी रेंज के पास अवैध कच्ची शराब की बिक्री जोरों पर है। क्षेत्र में यह कारोबार इतना बढ़ गया है कि अब यह खुलेआम चुनौती बन चुका है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव और आसपास के इलाकों में लगभग आठ स्थानों पर कच्ची शराब की अवैध दुकानें संचालित हैं, जहां नशे का धंधा दिन-दहाड़े चल रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि शाम होते ही इन ठिकानों पर नशेड़ियों की भीड़ उमड़ पड़ती है। शराब पीकर लोग हंगामा करते हैं, गाली-गलौज और झगड़े की घटनाएं आम हो गई हैं। इससे गांव का माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा है। महिलाओं और बच्चों के लिए घर से बाहर निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जब कुछ जागरूक ग्रामीणों और महिलाओं ने मिलकर इस अवैध कारोबार को रोकने की कोशिश की, तो शराब बेचने वालों ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और मारपीट की धमकी दी। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है और लोगों में प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी है।

ग्रामीणों ने थाना निचलौल अध्यक्ष को लिखित शिकायत देकर मांग की है कि क्षेत्र में चल रही सभी अवैध शराब की दुकानों को तत्काल बंद कराया जाए और इस गोरखधंधे में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र प्रभावी कदम नहीं उठाया गया, तो ग्रामीण सामूहिक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की अनदेखी और लापरवाही के चलते ही यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर कच्ची शराब के अड्डों पर अंकुश लगाया जाए, ताकि क्षेत्र का सामाजिक वातावरण सुरक्षित और स्वच्छ बनाया जा सके।

      प्रभारी महराजगंज

         कैलाश सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post