डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शनिवार को डेहरी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित उम्मीदवार राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह के समर्थन में डेहरी के ई ललन सिंह स्पोर्ट्स क्लब में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह सहित एनडीए समर्थित लोक पर रामविलास के डेहरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने चिराग पासवान को फूल माला एवं अंगवस्त्र,माता की चुनरी तथा माता की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि आगामी 11 नवंबर मंगलवार को डेहरी की जनता बढ़-चढ़कर मतदान करे और एनडीए समर्थित उम्मीदवार एवं अपने क्षेत्र के सुपुत्र जाने माने समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह को ईवीएम के दो नंबर क्रमांक पर हेलीकॉप्टर छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजें। उन्होंने कहा कि सोनू सिंह की जीत से डेहरी विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई उड़ान मिलेगी। एनडीए की नीतियों और उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए एनडीए सरकार की निरंतरता आवश्यक है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे 11 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और एनडीए के पक्ष में मतदान कर क्षेत्र के विकास में योगदान दें। जनसभा में एनडीए घटक दल भाजपा, जदयू ,लोजपा रामविलास, हम, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कई नेता, क्षेत्र के गणमान्य लोगों एवं कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या में समर्थक शामिल थे।
