ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

स्थानीय गयाजी गाँधी मैदान के हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में एक आकर्षक, विशालकाय एवं संदेशदायक महारंगोली का निर्माण कर मशाल जुलूस निकाल मतदाता जागरूकता अभियान का हुआ आगाज।





संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS11GROUP

गायजी 8/11/2025 को निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जनपद पदाधिकारी, गयाजी जनपद पदाधिकारी शशांक शुभंकर के निदेश पर सम्पूर्ण जिला में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 


इसी कड़ी में स्थानीय गाँधी मैदान में एक आकर्षक, विशालकाय एवं संदेशदायक महारंगोली का निर्माण तथा मशाल जुलूस निकालकर गया जिला के सभी मतदाताओं को 11 नवंबर, 2025 को मतदान करने हेतु अभिप्रेरित किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ वरीय प्रभारी पदाधिकारी, स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त  नवीन कुमार, सहायक समाहर्ता सूरज कुमार, डीपीओ आईसीडीएस रश्मि वर्मा, डीपीआरओ जन सम्पर्क दीपक चंद्र देव सहित सीडीपीओ एवं अन्य सम्बंधित पदाधिकारियों द्वारा मतदान की तिथि का संदेश से सम्बंधित गुब्बारे को उड़ाया गया। 

आपको बता दें कि महारंगोली के निर्माण में आंगनवाड़ी सेविकाओं तथा सारंग आर्ट संस्था के बच्चों के योगदान से यह बनाया गया है। इसके निर्माण में पर्यावरण के अनुकूल डिज़ाइन और रंगों से तैयार किया गया है। 

इसके उपरांत मसाल जुलूस का आयोजन किया गया, जिसमें पदाधिकारी, कर्मी, जिलेवासियों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया और मतदान की तिथि को अधिकाधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। 

मेरा वोट–मेरा अधिकार, 

मतदान जरूर करेंगे हम!

वोट करेगा गया हमारा

Post a Comment

Previous Post Next Post