ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांडी प्रखंड की बेटी आकृति कुमारी ने रचा इतिहास — गांव में रहकर फहराया MBBS में परचम।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।





एटीएच न्यूज़ 11:- पलामू  बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम खरौंधा की होनहार बेटी आकृति कुमारी ने यह साबित कर दिया है कि अगर लगन और आत्मविश्वास हो तो सफलता किसी साधन की मोहताज नहीं होती।


गांव में रहकर सेल्फ स्टडी (स्वअध्ययन) के बल पर आकृति ने NEET-UG 2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया और फुलो झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका (Phulo Jhano Medical College, Dumka) में M.B.B.S. कोर्स में प्रवेश पाया।


आकृति, पिता दुर्गेश कुमार दुबे और माता नीलू देवी की पुत्री हैं। उनका राज्य मेरिट रैंक 583 है जो उनके कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास का परिणाम है।


इस उपलब्धि से कांडी प्रखंड सहित पूरे बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने गर्व महसूस करते हुए कहा कि आकृति ने यह दिखा दिया कि गांव में रहकर भी बड़ी कामयाबी हासिल की जा सकती है।


युवा समाजसेवी नेता अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह, पूर्व प्रत्याशी अंजू सिंह, युवा समाजसेवी राहुल कुमार दुबे, भाई निखिल आनंद, अखिल आनंद, क्षेत्र के कई मुखिया, शिक्षक और समाजसेवी ने आकृति कुमारी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


आकृति ने कहा कि उनका सपना है एक सेवाभावी डॉक्टर बनकर ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना, ताकि कोई भी मरीज इलाज के अभाव में परेशान न हो।

युवा समाजसेवी नेता अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह जी ने कहा कि आकृति की सफलता यह संदेश देती है — यदि नीयत सच्ची और मेहनत निरंतर हो, तो गांव की मिट्टी में रहकर सेल्फ स्टडी करके बिना कोचिंग के भी सपनों को हकीकत बनाया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post