ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

काराकाट विधानसभा के बिक्रमगंज में पहुचे बिहार के मुख्यमंत्री.





रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।



बिक्रमगंज/रोहतास:-आज दिनांक 09-11-2025 दिन रविवार को काराकाट विधानसभा के बिक्रमगंज में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिक्रमगंज के राजीव गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किए  उन्होंने एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी महाबली सिंह के पक्ष में मतदान की अपील की। मुख्यमंत्री दोपहर करीब 1:20 बजे हेलीकॉप्टर से सभा स्थल पर पहुंचे।


उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर बिजली, सड़क और जल-जीवन मिशन जैसी सरकारी योजनाओं का उल्लेख किया। तिवारी ने बताया कि आज बिहार में दो करोड़ साठ लाख घरों में बिजली है, जिनमें से एक करोड़ सत्तर लाख लोगों का बिजली बिल शून्य आता है। उन्होंने कहा कि अब सड़कों की स्थिति में सुधार हुआ है और विकास स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।उन्होंने एनडीए को जिताकर बिहार के विकास की रफ्तार तेज करने का आह्वान किया।उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे मतदान से पहले सोचें कि उनका वोट बिहार के विकास के लिए है या विनाश के लिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिलकर बिहार में विकास की नई धारा प्रवाहित की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post